देहरादून, नवम्बर 3 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। विजिलेंस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएचसी नैनीडांडा के प्रभारी डा. आशुतोष त्रिपाठी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। त्रिपाठी को अदालीखाल पीएचसी पर नियुक्त नर्सिंग अधिकारी से उनकी नियुक्ति उसी पीएचसी पर बनाए रखने के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। ट्रैप होते ही विजिलेंस की एक टीम आरोपी डाक्टर के हल्द्वानी क्षेत्र स्थित आवास पर छापा मारा। विजिलेंस से मिली सूचना के मुताबिक पीएचसी अदालीखास पर तैनात नर्सिंग अधिकारी ने शिकायत दी। बताया कि उन्हें उनकी तैनाती स्थल से हटाने के लिए प्रभारी अधिकारी डा. आशुतोष त्रिपाठी ने दबाव बनाया। नर्सिंग अधिकारी ने उनसे बात की। आरोप है कि इस दौरान तैनाती उसी स्थान पर बनाए रखने की एवज में रिश्वत की मांग की गई। नर्सिंग अधिकारी के ब...