प्रयागराज, अगस्त 21 -- प्रयागराज। पांच दिन पहले निजी अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। सूत्रों की मानें तो चार आरोपियों में तीन की धरपकड़ हो चुकी हैं, जबकि चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश जारी है। हालांकि पुलिस की ओर से भी किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। बीते 16 अगस्त की रात कर्जन पुल के समीप झाड़ियों में नर्स को खींचकर ले जाने के दुष्कर्म किया गया था। पीड़िता ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ फाफामऊ थाने में तहरीर दी थी। घटनास्थल पर शराब के बोतल, पीड़िता की सैंडिल व अन्य साक्ष्य मिले। वहीं, नर्स द्वारा बताए गए हुलिए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की है। सूत्रों की मानें तो तीन आरोपियों को पुलिस हिरास...