गिरडीह, अगस्त 2 -- बिरनी। प्रखण्ड के बरहमसिया चौक पर स्थित मां अम्बे अस्पताल के संचालक चंदन कुमार राणा पर अस्पताल में कार्यरत एक नर्स ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए बिरनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। नर्स के आवेदन पर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी संचालक की तलाश शुरू कर दी है। नर्स हजारीबाग जिले की रहनेवाली बताई जा रही है। नर्स ने अपनी शिकायत में बताया कि 2 मई 2025 की रात उसे अस्पताल की छत पर साफ-सफाई करने की बात कह कर बुलाया गया। बातचीत के दौरान वह छेड़छाड़ करने लगा। संचालक राणा ने नर्स के हाथ-पैर उसी के दुपट्टे से बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर रात भर दुष्कर्म किया। अगले दिन आरोपी ने उसे छोड़ा। जिसके बाद डरी सहमी दर्द से परेशान अवस्था में वह अपने घर चली गई। 21 मई की शाम चंदन राणा ने फोन कर अप...