प्रयागराज, अगस्त 25 -- कर्जन पुल के पास से निजी अस्पताल की एक नर्स को घसीटकर कछार में ले जाकर दुष्कर्म व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को सोमवार को बेला कछार के समीप से पकड़ा। उसके पास घटना में प्रयुक्त चाकू व बाइक भी बरामद की गई। अभी भी मुख्य आरोपी समेत दो फरार हैं। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। बता दें, 16 अगस्त की रात नर्स अपने पुरुष मित्र के साथ कर्जन पुल से होते हुए शहर की तरफ जा रही थी। पुल पर दो युवकों ने रोक लिया। नर्स के पुरुष मित्र को पीटकर भगा दिया। युवती को कछार की झाड़ियों में खींच ले गए और दुष्कर्म किया। मामले में फाफामऊ पुलिस ने पहले दिन दुष्कर्म की घटना से ही इनकार कर दिया था। लगातार दबाव के बाद चार अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल पर युवती के कपड़े व अन्य...