रामगढ़, दिसम्बर 14 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। नर्स लवली कुमारी की कथित आत्महत्या के विरोध में शनिवार को आदिवासी समाज और मृतका के परिजनों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने शव को सुभाष चौक पर रखकर करीब छह घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जाम दोपहर लगभग 12 बजे से शाम छह बजे तक चला। जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात ठप सा हो गया। इससे पहले सुबह ग्रामीण महिला-पुरुष और मृतका के परिजन कई वाहनों से चट्टी बाजार स्थित बरेलिया नर्सिंग होम पहुंचे। वहां उन्होंने नर्सिंग होम संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए सभी को नर्सिंग होम परिसर से बाहर भेजा। इसके बाद सभी सुभाष चौक पहुंचे और शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, डीएसओ रंजीत...