उन्नाव, दिसम्बर 4 -- औरास। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) औरास की एक नर्स पर पत्नी का गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि नर्स ने बिना किसी चिकित्सकीय जांच व जानकारी के गर्भपात की दवा देकर महिला की हालत बिगाड़ दी, जिसके बाद उसे लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। औरास थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव निवासी प्रेमकुमार के मुताबिक उसकी पत्नी करीब तीन माह की गर्भवती थी। 29 नवंबर को वह नियमित जांच के लिए पत्नी को लेकर सीएचसी औरास गया था। यहां तैनात एक नर्स ने बिना डॉक्टर से परामर्श किए और जांच कराए पत्नी को कुछ दवाएं दीं। आरोप है कि उन दवाओं के बाद पत्नी को अचानक तेज पेटदर्द व रक्तस्राव होने लगा। हालत बिगड़ती देख स्वास्थ्य कर्मियों ने शाम क...