हिटी, मई 21 -- मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित एक हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स से वार्ड ब्वाय द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि नर्स पर लंबे समय से वार्ड ब्वॉय की बुरी नजर थी। वार्ड ब्वॉय मौके की तलाश में था। रविवार को नाइट ड्यूटी पर तैनात नर्स को अकेली पाकर उसने अपने बुरे इरादों को पूरा करने का मंसूबा बना लिया। वार्ड ब्वॉय ने नर्स को ओपीडी के एक कमरे में खींच लिया और रेप की कोशिश की। नर्स ने किसी तरह खुद को बचाया और कमरे से निकलकर परिवारवालों को सूचना दी। अस्पताल में रविवार की रात को हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में वार्ड ब्वॉय, युवती से खींचतान और मारपीट करते दिख रह...