मेरठ, जुलाई 16 -- मेडिकल अस्पताल के ऑफिसर बिना एप्रेन के अल्ट्रासाउंड करने पहुंच गए। गेट पर तैनात स्टाफ नर्स ने उनको लाइन में खड़ा कर दिया। लाइन में खड़ा करने पर ऑफिसर गुस्सा गए और हंगामा कर दिया। सूचना पर नर्स के पति और मेडिकल ऑफिसर की पत्नी भी सेंटर पर पहुंच गई। दोनों एक दूसरे से अभद्रता करने का आरोप लगाते रहे। उप प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टांक पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...