नई दिल्ली, जुलाई 12 -- कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। वेणुगोपाल ने पत्र में इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। वेणुगोपाल ने कहा कि स्थिति की जटिलता को देखते हुए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हस्तक्षेप करें और हर संभव राजनयिक उपाय के लिए कोशिश करें तथा सुनिश्चित करें कि मौत की सजा रद्द कर दी जाए। केरल के पलक्कड़ जिला निवासी 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन की एक अदालत ने 2017 में उनके यमनी कारोबारी साझेदार की हत्या के मामले में दोषी करार दिया था। निमिषा को 16 जुलाई को फांसी दी जानी है। निमिषा वर्तमान में यमन की राजधानी सना की जे...