जमशेदपुर, मई 12 -- नर्स का काम सिर्फ मरीजों को दवा देना नहीं, बल्कि एक मां की तरह सेवा करना भी होता है। नर्स को मरीज का प्रोटोकॉल के अनुसार ध्यान देना पड़ता है। जमशेदपुर में भी कई ऐसी नर्से हैं, जिन्होंने मरीजों की सेवा कर न सिर्फ मानवता का नाम ऊंचा किया है, बल्कि अस्पताल को भी काफी प्रसिद्धि दिलाई है। एमटीएमएच की मैट्रन पुष्पांजलि पांडा का नाम ऐसी नर्सों में शुमार है। 1992 में नर्सिंग में एमएससी का कोर्स करने और कई जगहों पर काम करने के बाद 2019 में वह एमटीएमएच में आईं और कई उपलब्धियों को दिलाने में सहयोग किया। पुष्पांजलि ने कहा कि मरीजों को सिर्फ केयर नहीं, बल्कि क्वालिटी केयर की जरूरत होती है। उनके यहां कैंसर के मरीज आते हैं, इसलिए उनके इलाज और केयर करने में प्रोटोकॉल का ध्यान रखना जरूरी है। ये प्रोटोकॉल डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, सीबीसी की ग...