प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के प्रशासनिक भवन में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने नर्सों के सम्मान में केक काटकर इलाज में उनकी भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में नर्सों ने लैम्प लाइटिंग और बिना किसी भेदभाव के गुणवत्तापूर्ण सेवा की शपथ ली। प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय और सीएमएस डॉ. शैलेन्द्र कुशवाहा ने इलाज में नर्स की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान वाइस प्रिंसपल डॉ. रश्मि, डॉ. अवंतिका, डॉ. मनोज खत्री, विनीत, मैट्रन संतोष व इंदु, एसएनओ सुमन, चंद्रकला, बबुना, सना खान आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...