हल्द्वानी, मार्च 1 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में राजकीय नर्सिंग कॉलेज के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के शपथ ग्रहण समारोह का चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने शुभारंभ किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में निदेशक डॉ. सयाना ने कहा कि नर्से चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ हैं और उनके बिना स्वास्थ्य सेवाओं की कल्पना नहीं की जा सकती। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को फ्लोरेंस नाइंटिंगेल से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान नर्सिंग स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम की एंकरिंग विमल, अनमोल, हिमानी, नैंसी व कंचन ने की। इस दौरान एसटीएच के एमएस डॉ. जीएस तितियाल, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा, डॉ. आरजी नौटियाल, डॉ. केसी पांडे, वित्त नियंत्रक एसपी सिंह, नर्सिंग क...