भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पत्नी से विवाद होने पर रेलकर्मी मुकेश ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मुकेश मूल रूप से नालंदा जिले के अस्थावां स्थित अंदी गांव के रहने वाले थे। वे पूर्णिया में पदस्थापित थे। परिवार के साथ तिलकामांझी में रहते थे। उनकी पत्नी मायागंज स्थित अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। जहरीला पदार्थ खाने के बाद मुकेश की हालत बिगड़ी तो इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुकेश के परिजनों ने बताया कि कुछ साल पहले उसे लकवा का भी अटैक हुआ था। लंबे समय तक सिलीगुड़ी में उसका इलाज किया गया था। उनका कहना है कि पत्नी से मुकेश का अक्सर विवाद होता रहता था। एक बार तो मामला तलाक तक पहुंच गया था। मुकेश के एक बच्चे की मौत भी पहले हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...