बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं, संवाददाता। नर्स के घर में अवैध रूप से दातागंज कस्बे में संचालित डिलीवरी सेंटर में प्रसव के दौरान महिला की मौत का मामला सामने आने के बाद सीएचसी के एमओआईसी डॉ. रिद्वेश भसीन ने जांच के बाद नर्स प्रियंका सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के बखतपुर गांव के विशाल पुत्र जयपाल की पत्नी अंजली की 30 जुलाई को हुई मौत हुई, तब सामने आया कि उसका प्रसव नर्स प्रियंका के घर में स्थित अवैध डिलीवरी सेंटर पर कराया गया था। प्रसव के दौरान हालत बिगड़ने पर अंजली की मौत हो गई। जानकारी जब मीडिया में आई तब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सीएमओ रामेश्वर मिश्रा के निर्देश पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. मोहन झा और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच की। नर्स के घर किसी भी तरह का मेडिकल या नर्सिंग पंजीकरण नहीं मिला, केवल दो त...