लखनऊ, अक्टूबर 11 -- पीजीआई इलाके में कार से पहुंचे लोगों ने स्कूटी सवार स्टाफ नर्स से वाहन टकरा दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि यह घटना उसके पति ने साथियों संग मिलकर की है। पति से जान का खतरा बताकर पीड़िता ने पीजीआई थाने में मुकदमा लिखाया है। रायबरेली के गुरुबक्सगंज के पूरे चतुरी निवासी भावना यादव के मुताबिक वह सुशांत गोल्फ सिटी स्थित कल्याण सिंह कैंसर हास्पिटल में स्टाफ नर्स हैं। पुलिस को बताया कि वह नौ अक्टूबर को रात करीब आठ बजे ड्यूटी से स्कूटी से घर जा रही थीं। जब वृंदावन कॉलोनी के पास पहुंची, तभी एक बैगनआर कार अचानक उनकी स्कूटी के आगे रुक गई। जिससे वह अनियंत्रित गिर गईं। उसके बाद कार वहां से चली गई। संभलने के बाद जब वह फिर से चलीं तो कुछ दूर चलने पर वही कार एकबार फिर सामने आकर रुक गई। उसमें सवार व्यक्ति ने ...