बिजनौर, नवम्बर 1 -- टीचर्स कॉलोनी में एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नूरपुर निवासी नेहा शर्मा टीचर्स कॉलोनी में किशन कुमार के मकान में किराये पर रहती थी। वह धामपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी। साथ ही वह ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद के एक कॉलेज से एएनएम का कोर्स भी कर रही थी। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मकान मालकिन जब छत पर सफाई के लिए पहुंचीं तो नेहा के कमरे का दरवाजा बंद मिला। खिड़की से झांकने पर उन्होंने युवती को फंदे से लटका देखा। घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरा। घटना की जांच-पड़ताल शुरू की। मकान मालिक के अनु...