हरिद्वार, फरवरी 20 -- सिडकुल क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में मृत मिली नर्स सलोनी के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर संतोष जनक जवाब नहीं देने और मामले में पुलिस जांच आगे नहीं बढ़ाने का आरोप लगाया है। मृत सलोनी के परिजन भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ एसएसपी कार्यालय में एसपी क्राइम से मिले। महासंघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पूरे मामले में घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने कर दोषियों को सख्त सजा, मृत परिवार को आर्थिक सहायता, अस्पताल प्रशासन की जवाबदेही तय करने और भविष्य में इस तरह की घटना आदि पर लगाम लगे। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...