नई दिल्ली, जनवरी 2 -- बिहार के छपरा जंक्शन के समीप रेल ट्रैक पर नर्स अंजलि का क्षत-विक्षत शव मिलने के मामले में रेल आईजी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को गहन समीक्षा की। इधर परिजनों के आवेदन के आधार पर अंजलि मौत मामले में डॉ पंकज, अखिलेश कुमार और फिरोज केशर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या, इसी बिंदु पर फिलहाल जांच केंद्रित है।उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा अंजलि मौत प्रकरण की जांच और समीक्षा के लिए रेल आईजी पी कन्नन स्वयं छपरा पहुंचे और उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में विस्तृत बैठक की। इस दौरान उन्होंने मामले से जुड़े तमाम पहलुओं की गहराई से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में रेल आईजी.पी कन्नन के साथ रेल डीआईजी राजीव मि...