लखनऊ, जुलाई 5 -- नर्सों को उनके क्षेत्र में और दक्ष बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है। नर्सों को नेतृत्व प्रदान करने, उनमें गुणात्मक सुधार के साथ और अधिक शिक्षित करने की दिशा में टिशा केयर्स काम कर रहा है। यह जानकारी टिशा केयर्स की सह संस्थापक व निदेशक सुगंध खंडेलवाल ने विभूतिखंड के होटल हयात में दी। सुगंध खंडेलवाल ने बताया कि अपने काम में गुणवत्तापरक सुधार लाकर नर्स सिर्फ वार्ड में मरीजों के इलाज तक ही सीमित न होकर नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च पायदान पर भी पहुंच सकती हैं। इमरजेंसी, आईसीयू और ओटी जैसे अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में काम करने वाली नर्सों की काफी कमी है। निदेशक मनीष वैष्णव ने बताया कि चौक के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में 13 जुलाई को नेशनल कांफ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सिलेंस का आयोजन किया जा रहा है।...