लखनऊ, सितम्बर 23 -- केन्द्र सरकार देश भर की नर्सों के एक राष्ट्र, एक समान वेतन-भत्ता नीति लागू करे। ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन (एआईआरएनएफ) ने इस सम्बंध में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को ई-मेल भेजा। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज गुप्ता का कहना है कि वर्तमान केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत नर्सेज को वेतनमान, नर्सिंग भत्ता, जोखिम भत्ता एवं अन्य सुविधाएं केंद्रीय नियमों के अनुसार मिल रही हैं। राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की नर्स समान योग्यता, समान कार्य और समान जिम्मेदारी निभाने के बावजूद वेतन एवं भत्ते कम पा रही हैं। इससे नर्सिंग संवर्ग में नाराजगी है। पत्र की प्रतियां केंद्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, निदेशक (नर्सिंग), नर्सिंग सलाहकार, भारतीय नर्सिंग परिषद समेत राज्यों के मुख...