पटना, सितम्बर 6 -- पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को सुबह सात बजे से ही नर्सों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों के नर्सिंग का काम प्रभावित हुआ। अस्पताल में मरीजों की देख-भाल और नर्सिंग का कार्य इन नर्सों के हाथों से ही होता है। एक दिवसीय कार्य बहिष्कार से मरीजों की खासा परेशानी बढ़ गई। बिहार ए ग्रेड नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले पीएमसीएच की करीब 150 नर्सों ने अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया। एसोसिएशन की सचिव विथीका विश्वास ने कहा कि सुबह के शिफ्ट से ही कार्य बहिष्कार जारी है। यह बहिष्कार रात्रि शिफ्ट तक जारी रहेगा। अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानी तो रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को हम सभी नर्से मजबूर होंगी। कार्य बहिष्कार की सूचना अस्पताल प्रशासन को पहले ही दे दिया गया था। ह...