गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महिला अस्पताल के नर्सेज हॉस्टल परिसर में हो रहे पानी टंकी की री-बोरिंग को लेकर बवाल हो गया है। अस्पताल के परिसर को अपना बताते हुए री-बोरिंग का कार्य मंगलवार को कुछ लोगों ने रुकवा दिया। इसके बाद वे अपने आधा दर्जन सहयोगियों के साथ महिला अस्पताल पहुंच गए। उनमें कुछ ने अधिवक्ताओं जैसी वेशभूषा पहनी थी। आरोप है कि दबंगों ने एसआईसी डॉ. शोभावती देवी एवं स्वास्थ्यकर्मियों को जेल भेजवाने व गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली। इसके बाद एसआईसी ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल नर्सेज हॉस्टल परिसर में बनी पानी की टंकी दशकों पुरानी है। पिछले कई महीनों से बोरिंग फेल कर गई है। इसकी वजह से महिला अस्पताल, एमसीएच विंग, कैम्पस आवास व नर्सेज हॉस्टल के लोगों...