लखनऊ, जुलाई 1 -- राजकीय नर्सेज संघ उप्र. की ओर से दो वरिष्ठ पदाधिकारियों का विदाई समारोह बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी के सभागार में हुआ। संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि कोषाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह और ऑडिटर महेंद्र नाथ श्रीवास्तव बलरामपुर अस्पताल में कार्यरत थे। जितेंद्र और महेंद्र ने सभागार में अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा कर अन्य साथियों को मरीजों की सेवा करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा, सचिव सर्वेश पाटिल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, अमिर रजा, डीएनएस नीलम गुप्ता, अध्यक्ष शर्ली भंडारी, गीतांशु वर्मा, सत्येंद्र कुमार, आईनिस चार्ल्स, अमिता रौस, स्मिता मौर्य आदि ने दोनों रिटायर पदाधिकारियों को उपहार भेंट किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...