अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय नर्सेज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर राधा रानी वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं। मलखान सिंह जिला अस्पताल में उनका स्वागत किया गया। नर्सिंग अधिकारी निधि ने कहा कि राधा रानी ने कठिन मेहनत और नर्सेज हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर अपनी पहचान बनाई है। यही वजह है कि उन्हें निर्विरोध चुना गया। प्रदेश उपाध्यक्ष राधा रानी वर्मा ने कहा कि अलीगढ़ मंडल की टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया है। स्टाफ के सहयोग ने ही उन्हें यह सम्मान दिलाया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नर्सिंग स्टाफ की हर समस्या को प्राथमिकता से उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नर्सेज संघ की पांच प्रमुख मांगों को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, जबकि केंद्र के समान भत्ते की मांग भी जल्द पूरी होने की उम्मीद है। सीनियर नर...