लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ के वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में माताओं और उनके परिवार की महिलाओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के सही तरीकों की जानकारी देने के लिए एक विशेष स्तनपान कक्ष (नर्सिंग यूनिट) का उद्घाटन किया गया है। अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. ज्योति मेहरोत्रा ने बताया कि कई बार जन्म के बाद माताएं तुरंत स्तनपान नहीं करा पाती हैं, जिससे नवजात को ऊपर का दूध पिलाना पड़ता है। इस दौरान, गलत तरीके से दूध पिलाने पर शिशु की सांस नली या नाक में दूध जाने का खतरा रहता है। इस कक्ष में, नर्सें माताओं और महिला तीमारदारों को नवजात को सुरक्षित तरीके से दूध पिलाने का सही तरीका बताएंगी। यह पहल लखनऊ लेडीज सर्कल 84 और लखनऊ राउंड टेबल 136 के सहयोग से की गई है। इस मौके पर अतिथि लेडीज सर्कल इंडिया की सेक्रेटरी प्रगति सक्सेना, लखनऊ लेडीज...