गोरखपुर, जून 21 -- नर्सें किसी भी चिकित्सा व्यवस्था की आत्मा होती हैं: मेयर गोरखपुर। गंगोत्री देवी स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में 23वें बैच की नर्सिंग छात्राओं का लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को हुआ। छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर मानव सेवा, करुणा, निष्ठा एवं समर्पण के पथ पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि आईसीएमआर के निदेशक प्रोफेसर हरिशंकर जोशी, आईएमए की अध्यक्ष डॉ प्रतिभा गुप्ता, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ शिव शंकर शाही, डॉ ए पी गुप्ता, डॉ सीमा शाही , मोटिवेशनल स्पीकर राजल गुप्ता वह अध्यक्षता श्रीमती रीना त्रिपाठी ने किया। मेयर ने कहा कि नर्सें किसी भी चिकित्सा व्यवस्था की आत्मा होती हैं। नर्सिंग छात्राओं से अपेक्षा है कि वे न केवल सेवा-भावना से ओत-प्रोत हों...