चम्पावत, जुलाई 20 -- चम्पावत। राजकीय नर्सिंग कॉलेज एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयोजन से नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की तीन दिनी मेडिकल फर्स्ट एड कार्यशाला का समापन हो गया है। कार्यशाला में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र गहतोड़ी ने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग में प्राथमिक चिकित्सा की उपयोगिता के बारे में बताया। उपाध्यक्ष डॉ. आरके जोशी प्राथमिक चिकित्सा की बारीकियों की जानकारी दी। जनार्दन चिल्कोटी ने छात्र-छात्राओं को रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में जानकरी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...