बिजनौर, अगस्त 25 -- लगभग ढाई माह पूर्व स्थानीय एक नर्सिंग होम से नवजात को गायब कर बेचने व खरीदने के प्रकरण में पुलिस ने अस्पताल संचालक व खरीदार सहित तीन को गुरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने छोईया नगला निवासी रुक्मेश पत्नी करन सिंह के लगभग ढाई माह पूर्व प्रसव के बाद गायब किये बच्चे को बरामद करने के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पुलिस ने एसआर हेल्थ केयर के संचालक सलमान पुत्र उस्मान निवासी मौहल्ला हज़रत नगर नूरपुर तथा नवजात को लेने वाले कर्मचारी नगर बरेली निवासी महिला प्रियता अग्रवाल व पति रवि अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...