सासाराम, सितम्बर 5 -- शिवसागर, एक संववाददाता। बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर बाजार में पिछले दिनों तीन अवैध अस्पतालों को सील किए जाने के विरोध में ग्रामीण चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया। विदित हो कि प्रशासन ने आलमपुर बाजार में गत दिनों छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे अस्पताल, नर्सिंग होम व पैथोलॉजी जांच घर के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसमें तीन को सील किया था। वहीं ग्रामीण चिकित्सकों का कहना है कि प्रशासन द्वारा होम्योपैथी दुकान को नर्सिंग होम बताया गया है। बताया कि कोरोना, डायरिया समेत अन्य महामारी के समय में प्रशासन हमसे सहयोग लेती है। हम अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर जनसेवा करते हैं। लेकिन, प्रशासन के इस व्यवहार से दुखी हैं। ग्रामीण रिंटू सिंह ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों के काम नहीं करने से बुखार की दवा को लेने के लिए 500 रुपए खर्च करने पड़ रहे...