गिरडीह, फरवरी 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मृतक संतोष शर्मा के भाई सह झामुमो नेता व पांडेयडीह निवासी प्रदोष कुमार ने कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ सोमवार को श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम के गेट पर धरना दिया। इस दौरान जिला प्रशासन से उन्होंने फौरी नर्सिंग होम को सील करने तथा आरोपी चिकित्सक डॉ. नीरज डोकानिया पर कार्रवाई करने की मांग की। बता दें कि उक्त नर्सिंग होम में इलाज के दौरान प्रदोष के बड़े भाई संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था। घटना के बाद नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे और चिकित्सक को फटकार भी लगाई थी। देर संध्या इस मामले में नगर थाना में प्रदोष ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें डॉ. डोकानियां पर इलाज में लापरवाही बरतने और कर्...