मथुरा, नवम्बर 20 -- विद्युत प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए देहात में नर्सिंग होम सहित तीन स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। चोरी के मामलों में लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। प्रवर्तन दल प्रभारी अरुण कुमार एवं जेई किशन कुमार के निर्देशन में अमरदीप, नितिश, हिमांशु, अर्चना सिंह आदि टीम के सदस्यों ने कोसी के दहगांव में चेकिंग की। यहां घर पर बिजली का उपयोग अवैध केबल डालकर किया जा रहा था। मीटर भी नहीं लगा था। इससे पहले टीम ने पटेल चौक शेरगढ़. नियर तालाब मंडी क्षेत्र में चेकिंग की। यहां दो किलोवाट का कनेक्शन मिला, जबकि मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगाकर अवैध तरीके से नर्सिंग होम में बिजली का उपयोग होता मिला। लोड करीब आठ किलोवाट मिला। सराहशाही छाता में बिजली चोरी मिली। लोड पांच किलोवाट मिला। उपभोक्ता पर दो किलोवाट का कनेक्शन है। अतिरिक्...