बदायूं, अगस्त 29 -- कस्बा व थाना अलापुर के ककराला मोड़ स्थित नर्सिंग होम संचालक पर ईको कार में सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला बोला दिया। हमले की पूरी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नर्सिंग होम संचालक ने नर्सिंग होम के बाहर शराब पी रहे युवक को टोक दिया था। फिलहाल पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। नर्सिंग होम संचालक मोहम्मद नदीम खान ने बताया कि रात में एक युवक अस्पताल गेट के पास शराब पी रहा था। स्टाफ ने रोका तो वह गालीगलौज पर उतारू हो गया और नदीम को मौके पर बुलाने की धमकी दी। उस समय अस्पताल में मरीज मौजूद थे, इसलिए नदीम ने बाहर जाना मुनासिब नहीं समझा। लेकिन जब रात को वह घर जाने के लिए गेट पर पहुंचे और कार का दरवाजा खोला, तभी ईको में सवार होकर महिला-पुरुष सहित आधा दर्जन से अधिक लोग आ धमके और उन पर लाठी-डंडों से हमला...