मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच के आसपास अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों की धांधली कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को एक मरीज दलालों की चंगुल में फंस कर नर्सिंग होम पहुंच गई। यहां नर्सिंग होम संचालक ने मुशहरी के बृंदा गांव की विनीता देवी को फीस चुकता नहीं करने पर सुबह से शाम बंधक बनाकर रखा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर महिला को मुक्त कराया गया। बीते शुक्रवार को एसकेएमसीएच के एमसीएच में सक्रिय दलालों ने परिजनों को बहला-फुसलाकर विनीता को पास के नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। ऑपरेशन के बाद मृत बच्चा प्रसव हुआ। अस्पताल ने महिला को आईसीयू में भर्ती करने की बात कही और भारी-भरकम बिल थमा दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अस्पताल संचालक ने इलाज के नाम पर 1.5 लाख का बिल बना दिया। परिजन 61 हजार रुपये तक देने को तैयार थे,...