मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- औराई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामनगर प्रयागचक सड़क के पास मंगलवार की रात पुलिस ने आम के बगीचा में छापेमारी कर रामनगर निवासी कृष्णा राज व पानापुर निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार बाइक, दो मोबाइल, 63.58 किलो गांजा जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने जोंका पुल के समीप 29 जून की रात औराई के बभनगावां पश्चिमी निवासी निजी नर्सिंग होम संचालक मो. निजामुद्दीन को गोली मारकर मोबाइल व 5400 रुपये लूट लिया था। बताया कि दोनों बदमाश सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा थाना में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके आधार पर छापेमारी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...