पीलीभीत, अगस्त 2 -- बीसलपुर। प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत होने को लेकर परिजनों द्वारा किए गए हंगामा को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने अस्पताल संचालक को नोटिस देकर जबाव तलब किया है। बीसलपुर के गांव बिहारीपुर कुमरिखा निवासी मनोज कुमार की पत्नी अर्चना को प्रसव पीड़ा हुई। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से एक महिला उसे ईदगाह चौराहे स्थित नर्सिंग होम पर ले गई। प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। जिसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में अस्पताल संचालक व पीड़ित पक्ष में समझौता हो गया। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार ने अस्पताल संचालक को नोटिस देकर जबाव तलब किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...