नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- बिहार के जहानाबाद में परस विगहा थाना क्षेत्र के बभना- शकूराबाद पथ से पश्चिम सिकरिया रोड में एक पुल के नीचे 28 वर्षीय युवक गुफरान अंसारी की अपराधियों ने गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। मृत युवक अरवल जिला के कुर्था थाना अंतर्गत गोहरा गांव के निवासी थे। वे जहानाबाद शहर में अरवल मोड़ से उत्तर एक रेस्ट हाउस के समीप तीन लोगों के पार्टनरशिप में नर्सिंग होम का संचालन करते थे। इस मामले में पुलिस ने नर्सिंग होम में काम करने वाली एक नर्स और उसके पति को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। परसविगहा के थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि मृत युवक की एक बाइक घटना स्थल से दो सौ गज पहले झाड़ी से बरामद किया गया है। उनके पिता मोहम्मद अमुद्दीन के बयान पर नर्सिंग होम में बतौर पार्टनर काम करने वाले एक डॉक्टर, नर्स और उसके पति को ...