गया, अगस्त 11 -- बांकेबाजार थाना के पास नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद हुई महिला की मौत के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी डॉक्टरों में से एक को बांकेबाजार पुलिस ने प्रखंड कार्यालय के परिसर के पास से सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर बांकेबाजार थाने के कोदवरिया गांव के अभय कुमार (28 वर्ष) है। जबकि निजी नर्सिंग होम के संचालक और मुख्य अभियुक्त मनोज कुमार उर्फ राजीव रंजन अभी भी फरार चल रहा है। बांकेबाजार के थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिसे थाने में पूछताछ कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। गौरतलब हो कि, 11 जुलाई को बांकेबाजार थाना के पास संचालित नर्सिंग होम में बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद रौशनगंज थाने के सगडीहा गांव की महिला लखिय...