शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर नगर के एक नर्सिंग होम में बच्चे की डिलीवरी होने के बाद परिजनों ने कई घंटे तक हंगामा किया। मोहनगंज निवासी मुकेश चढ्ढा की लड़की को नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। शनिवार रात करीब ढाई बजे उनकी लड़की की बच्चे की डिलीवरी हुई, जिसके बाद हालात खराब होने पर परिजनों ने डाक्टर से संपर्क किया तो डाक्टर ने खून की कमी बताकर खून की व्यवस्था करने को कहा। भर्ती महिला के पिता खून की व्यवस्था करने लगे, परिजनों का आरोप इसी दौरान उनकी लड़की की हालात खराब हो गई। जिसके बाद डाक्टर ने दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने को कहा। वहां भर्ती कराने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई। जानकारी पर महिला के परिजनों ने अस्पताल में एक महिला डाक्टर पर आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया, जिससे सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो ...