धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, संवाददाता सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सहयोगी नगर के सावित्री सर्जिकेयर एंड मेटरनिटी सेंटर में मरीज की मौत के बाद गुरुवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे कारण अस्पताल के कर्मी और डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए। आरोप है कि मरीज के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले के इसरी निवासी शीलू कुमारी (21 वर्ष) को परिजनों ने मंगलवार को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार की सुबह बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की स्थिति खराब हो गई। महिला की स्थिति खराब होती देख परिजनों ने मामले की जानकारी डॉक्टर को दी। डॉक्टर ने महिला का इलाज किया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुई। महिला की स्थिति खराब होता देख अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर...