मुरादाबाद, अगस्त 1 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार स्थित नर्सिंग होम में डिलीवरी के लिए भर्ती एक महिला मरीज के पति ने मेडिकल रिकॉर्ड चोरी कर लिए। डॉक्टर ने इस मामले में महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बुद्धिविहार स्थित आयुष नर्सिंग होम के डॉ. नरेंद्र कुमार ने मझोला पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 21 फरवरी को लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी मंजू भारती पत्नी नितिन सिंह डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थीं। डिलीवरी के बाद मरीज स्वस्थ होकर नवजात शिशु के साथ घर चली गई थी। डॉक्टर का आरोप है कि मरीज के पति नितिन सिंह उसके भर्ती के दौरान ही अस्पताल में कर्मचारियों और डॉक्टरों से अभद्रता करते रहे और पैसे देने से बचने का प्रयास किया। इसी बीच अस्पताल की फाइल से कुछ मेडिकल दस्तावेज गायब हो गए। डॉक्टर के अनुसार अस्पताल कर्मियों से...