जहानाबाद, जून 25 -- परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर कराया पोस्टमार्टम मेहन्दीया, एक संवाददाता। कलेर बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने निजी नर्सिंग होम पर जमकर बवाल काटा। परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कलेर निवासी मकसूद खान ने मंगलवार की देर रात अपनी पत्नी मुन्नी खातून को प्रसव कराने के लिए कलेर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। एक बच्चा का जन्म हुआ, लेकिन प्रसूता की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उक्त क्लिनिक द्वारा महिला को पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन, पटना पहुंचने से पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद परिजन डेड बॉडी को कलेर लेकर आये एवं रात्र...