बलिया, जुलाई 27 -- बलिया, संवाददाता। शहर के जिला अस्पताल से सटे एक नर्सिंग होम में शनिवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी। इस घटना के बाद महिला के परिजन हंगामा करने लगे। डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोग कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद अस्पताल बंद कर डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गये। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के भीखपुर निवासी 25 वर्षीय शोभा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जिला अस्पताल के पास स्थित एक नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद सीजर से प्रसव कराने की बात कही। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पैसा भी जमा करा लिया। आपरेशन से बच्चा पैदा होने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर में ही अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गयी। हालांकि इस बात को अस्पताल प्...