गया, सितम्बर 24 -- गुरुआ थाने की पुलिस ने बड़ही बिगहा गांव स्थित सनराइज नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बीते सप्ताह दुब्बी गांव के शिव चौधरी की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस की मौजूदगी में नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ करने लगे, जिससे लाखों की क्षति हुई। गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। गिरफ्तारी के भय से सभी अभियुक्त घर छोड़ फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...