हरदोई, जून 12 -- हरदोई। नर्सिंग होम में भर्ती बुखार से पीड़ित बच्चे को छह दिन बाद भी आराम न मिलने पर तीमारदार भड़क गए। बुधवार की दोपहर तीमारदारों ने बच्चे की छुट्टी कराकर उपचार संबंधी कागजों की मांग कर हंगामा किया। चार घंटे बाद अस्पताल संचालक ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने तीमारदारों को कागजों की फोटो कॉपी उपलब्ध कराकर मामला शांत कराया। सुरसा के ग्राम पेड़ापुर के विनीत कुमार ने बताया कि उसके बेटे विहान को कई दिन से बुखार आ रहा था। छह दिन पहले बच्चे को शहर में नघेटा रोड पर संचालित चिकित्सालय में भर्ती कराया। छह दिन भर्ती होने के बाद भी बच्चे को आराम नहीं मिला। बुधवार की सुबह भी बच्चे को तेज बुखार था। वह लोग चिकित्सक के पास पहुंचे और बच्चे की छुट्टी करने की बात कही। अस्पताल संचालक ने बच्चे की छुट्टी कर दी। उपचार संबंधी कागज मांगने पर देने से इन्का...