आगरा, अक्टूबर 14 -- शहर के नदरई गेट इलाके में संचालित एक नर्सिंग होम पर उपचार के दौरान वृद्धा की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम पर हंगामा कर अपना आक्रोश जताया। परिजनों ने अस्पताल में उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग भी की। शहर के नदरई गेट मिशन चौराहा के निकट एक नर्सिंग होम संचालित है। इस नर्सिंग होम पर शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला ताल निवासी राजकुमार ने अपनी 65 वर्षीय मां कस्तूरी देवी को स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार के लिए भर्ती कराया था। आरोप है कि भर्ती की कार्रवाई स्टाफ ने चिकित्सक की गैर मौजूदगी में की और उपचार भी शुरू कर दिया, लेकिन कुछ देर के इलाज के बाद ही उसकी मां की तबीयत और अधिक बिगड़ने लगी। स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया और उनकी मौत हो गई। वृद्धा की मौत के बाद ...