आगरा, नवम्बर 20 -- सहावर क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम पर बुधवार की शाम उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के पति ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और नर्सिंग होम पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सहावर थाना में दी तहरीर में पवन कुमार पुत्र खेमकरन निवासी नगला बल्देव सहावर ने बताया है कि गत बुधवार की दोपहर उसकी पत्नी के सिर में दर्द शुरू हुआ। वह पत्नी को उपचार के लिए क्षेत्र के ही एक निजी नर्सिंग होम लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी पत्नी को भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया। आरोप है कि उपचार के दौरान उसकी पत्नी की तबीयत और अधिक बिगड़ गई, लेकिन चिकित्सकों ने उसे जानकारी नहीं दी। लगातार दवाएं देने की बात कहते रहे। शाम करीब सात बजे अ...