मुजफ्फरपुर, जून 30 -- औराई, एसं। राजखंड जोंका पुल पर रविवार की रात करीब 8:50 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर नर्सिंग होम संचालक बभनगामा पश्चिमी निवासी सैदू रहमान के पुत्र मो. निजाम (35) को घेर लिया। निजाम की बाइक छीनने लगे। विरोध करने पर जांघ में गोली मार दी। वहीं, 5400 नकद और मोबाइल लूटकर सीतामढ़ी जिले के नानपुर की ओर भाग गये। तीनों बदमाश मुंह ढके हुए थे। सूचना पर डायल 112 की टीम में शामिल छोटेलाल राम ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से डॉ. मो. नेयाज ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...