मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मरीजों को फंसाकर निजी नर्सिंग होम में ले जाने वाले दो दलालों को एसकेएमसीएच की इमरजेंसी से शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। दलालों में एक उत्तम कुमार सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना के हरिनगर और दूसरा मिठू कुमार अहियापुर के रसुलपुर सालिम मोहल्ले का निवासी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पूछताछ में दोनों दलालों ने एसकेएमसीएच के आसपास के आधा दर्जन निजी नर्सिंग होम में कमीशन के एवज मरीजों को पहुंचाने की बात स्वीकार की है। इससे एसकेएमसीएच के मरीजों के भरोसे ही इलाके में नर्सिंग होम का धंधा फलने फूलने के साक्ष्य सामने आए हैं। मेडिकल से फंसाकर लाए गए मरीजों का इलाज के नाम पर निजी नर्सिंग होम में आर्थिक दोहन किया जात...