हजारीबाग, जनवरी 31 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के छठ तालाब के निकट स्थित परवरिश नर्सिंग होम में होम्योपैथिक की डॉक्टर मेटरनिटी वार्ड में अंग्रेजी दवा लिखने की शिकायत मिली है। मरीज नवाबगंज स्थित बिना कुमारी ने फोन कर बताया कि वह दो दिन पहले परवरिश नर्सिंग होम में डॉक्टर एस आर सिंह के पास इलाज कराने पहुंची थी। दवा खाने पर उनके शरीर में रिएक्शन होने लगा और दोबारा पूछने गए तो पता चला कि वह डॉक्टर होम्योपैथिक है। सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर अस्पताल के केयरटेकर सुनैना देवी को उठा कर थाना लाया गया था। लेकिन फिलहाल पीआर बॉन्ड पर उसे छोड़ा गया है। क्या कहते हैं संचालक: इस संबंध में डॉक्टर एसआर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि उनका उनके गोतीया से झगड़ा चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वही लोग मेरे नर्शिंग होम में मरीज को प्लांट कर मेरे...