रामपुर, अप्रैल 29 -- बरेली रोड पर पनवड़िया में एक होम को सील किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजन, डाक्टर के हौसले बुलंद हो गए और उसने नर्सिंग होम की सील को तोड़कर दोबारा से नर्सिंग होम में अपना चिकित्सा व्यवसाय शुरू कर दिया है। पटवाई थाना क्षेत्र के रहने वाले दंपति अपने साढ़े तीन माह के मासूम का इलाज कराने के लिए पनवड़िया में लोहा मिल के पास नर्सिंग होम में आए थे। यहां इलाज के दौरान डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद मासूम की मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर नर्सिंग होम को सील कर दिया था। जांच में यह बात सामने आई थी कि डाक्टर यहां पर बिना किसी रजिस्ट्रेशन या डिग्री के एलोपैथिक रूप से लोगों का उपचार कर रहा था जबकि डाक्टर के पास में आयुर्वेदिक की डिग्री थी। उसका आयु...